Actor Akshay Kumar's Upcoming Film Mission Mangal Teaser Out
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 9, 2019
- 1 min read
#मिशनमंगलटीजर: एक देश, एक सपना, एक इतिहास लेकर अपनी टीम के साथ आ रहे अक्षय
#अक्षयकुमार अपनी देशभक्ति से लबरेज फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वे हर बार दर्शाकों के सामने एक ऐसी फिल्म लाकर रख देते हैं, जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर देती है। बेबी, स्पशेल 26, एयरलिफ्ट के बाद ऐसा ही कुछ अक्षय एक बार फिर करने जा रहे हैं। दरअसल, अक्षय इस बार फिल्म मिशन मंगल लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर हालही में रिलीज हुआ है। 45 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और थीम को दिखाया गया है।
コメント