Actor Akshay Kumar Starrer Film Mission Mangal Trailer Out Today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 18, 2019
- 1 min read
#MissionMangalTrailer: सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि मिसाल है अक्षय की यह फिल्म
#अक्षयकुमार स्टारर #फिल्ममिशनमंगल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन जैसे स्टार्स हैं। बताया जा रहा है कि Mission Mangal सत्य घटना से प्रेरित है। इसमें बताया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाता है
Comments