Actor Akshay Kumar Stunt Seen From The Sets Of Film Suryavanshi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 1, 2019
- 1 min read
सूर्यवंशी: अक्षय ने बिना कट के शूट किया एक्शन सीन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
📷
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनकी फिल्म सूर्यवंशी के सेट का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा "जिस दिन से एक्टिंग मेरी किस्मत बनी है, एक्शन मेरे लिए लाइफलाइन की तरह रहा है। प्योर, बिना किसी कट के सूर्यवंशी में एक्शन देखकर आपको पता चलेगा कि क्यों एक्शन करने के लिए अभी भी मेरे अंदर आग रहती है।"
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-akshay-kumar-stunt-seen-from-the-sets-of-film-suryavanshi-71971
Comments