Actor Amitabh Bachchan Wrote A Thank You Letter For His Fans
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 6, 2019
- 1 min read
अमिताभ को नहीं पता कि एक दिन फैंस से न मिलने पर बन जाएगी इतनी बड़ी खबर
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की फैन फलोइंग इतनी है कि हर रविवार उनके घर 'जलसा' के बाहर हजारों लोग उनको देखने आते हैं। मुम्बई में अपने घर पर होने पर वे हमेशा अपने फैंस को दर्शन देते हैं और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हैं। सालों से अमिताभ ऐसा ही करते आ रहे हैं। बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा एक्टर है, जिसके घर के बाहर हर रविवार को फैंस का मेला लगता हो। साथ ही वह खुद भी अमिताभ की तरह फैंस को शुक्रिया अदा करें, लेकिन इस रविवार अमिताभ अपने फैंस से नहीं मिल पाए थे। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, ''आज संडे दर्शन नहीं कर रहा हूं। आप सभी को सूचित करता हूं कि स्वास्थ्य खराब है, चिंता की कोई बात नहीं है, बस बाहर आने में असमर्थ हूं।''
Commentaires