Actor Ayushman Khurana Became Bollywood New Hit Machine
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 10, 2019
- 1 min read
आयुष्मान खुराना बनें बॉलीवुड की नई हिट मशीन, पिछले दो सालों में 7 फिल्म हिट
📷
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सात साल पहले बॉलीवुड में कदम रखा था और बीते दो सालों में उन्होंने ठीक इतनी ही संख्या में हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन भी किया है। आयुष्मान की 13 फिल्मों में से नौ फिल्में हिट रही हैं। आयुष्मान की फिल्म बाला ने रिलीज के पहले दिन 10.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि उनकी बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे अधिक है। वहीं बाला से पहले आई फिल्म ड्रीम गर्ल ने भी ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-ayushman-khurana-became-bollywood-new-hit-machine-93369
Comments