Actor Dwayne Johnson Celebrated His 47th Birthday On Film's Set
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2019
- 1 min read
रॉक ने ऐसे मनाया अपना 47 वां बर्थडे, टीम मेम्बर्स को दिया धन्यवाद
📷
हॉलीवुडएक्टर ड्वेनजॉनसन, जिन्हें सब रॉक के नाम से भी जानते हैं। इन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। जॉनसन पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने रेसलिंग के बाद फिल्मों में अपनी जगह बनाई है। 2 मई 1972 में पैदा हुए रॉक ने हालही में अपना 47बर्थडे मनाया। वे इस समय फिल्म जुमांजी के अगले पार्ट की शूटिंग में बिजी होने के कारण वे अपना बर्थडेसेलिब्रेट नहीं कर सके। उन्होंने सेट पर अपनी टीम के साथ बर्थडे मनाया। उनकी बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/hollywood-actor-dwayne-johnson-celebrated-his-47th-birthday-on-films-set-66938
Commentaires