Actor Ronit Roy Was Injured While Shooting Of Hostages Web Series
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 7, 2019
- 1 min read
#Hostages: रोनित रॉय का खुलासा, शूटिंग के दौरान हुआ था बड़ा हादसा
हालही में #डिजिटलप्लेटफॉर्महॉटस्टार पर एक #वेबसीरीज Hostages रिलीज हुई। इस सीरीज के बारे में #एक्टररोनितरॉय ने कई खुलासे किए। शूटिंग के दौरान एक हादसे की वजह से रोनित को कई टांके आए। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी।
एक्टर रोनित रॉय ने बताया कि वेब सीरीज़ Hostages की आउटडोर शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें 17 टांके लगाए गए थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी थी। रिपोर्ट के अनुसार रोनित दिल्ली के नेशनल पार्क में बिना जूते के शूटिंग कर रहे थे। एक फाइट सीक्वेंस के दौरान रोनित घायल हो गए और उन्हें 17 टांके लगाए गए थे।
Comments