Actor Ruslaan Mumtaz Is Celebrating His 37th Birthday Today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 2, 2019
- 1 min read
Ruslaan Mumtaz Birthday: फिल्म MP3 से की थी बॉलीवुड में शुरुआत, टीवी सीरियल्स से मिली पहचान
📷
साल 2009 में आई फिल्म 'तेरे संग', जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था। इस फिल्म में एक बोल्ड कंटेंट को उठाया गया था। फिल्म में एक टीनएज कपल की लवस्टोरी को दिखाया गया था। फिल्म में बताया गया था कि 15 साल की लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इस फिल्म के हीरो रुसलान मुमताज को काफी पसंद किया गया। उनके काफी को सराहा गया। खासकर लड़कियों के बीच उनकी गजब की टीआरपी देखने को मिली। 2 अगस्त 1982 में जन्में रुसलान मुमताज आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। रुसलान एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-ruslaan-mumtaz-is-celebrating-his-37th-birthday-today-79470
コメント