top of page

Actor Salman Khan Is Thinking For Becoming Surrogacy Father

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 9, 2019
  • 1 min read

पापा बनने वाले हैं #सलमानखान! सरॉगसी के जरिए कर सकते हैं सपना पूरा

Actor Salman Khan Is Thinking For Becoming Surrogacy Father

बॉलीवुड के #मोस्टएलिजिबलबैचलरसलमानखान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। यह खबर उनकी शादी को लेकर नहीं बल्कि उनके बच्चे को लेकर है। जी हॉ... सूत्रों की माने तो सलमान खान जल्द ही सरॉगसी के जरिये पापा बनने की प्लानिंग कर रहे हैं। सलमान बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और यह बात किसी से​ छिपी नहीं हैं। अक्सर वे अपने भतीजे आहिल के साथ भी वक्त गुजारते नजर आते हैं। सलमान ने तो अपनी शादी को लेकर यह तक कह दिया था कि वे शादी करेंगे तो सिर्फ एक और दो बच्चों की खातिर।

अगर ऐसा होता है तो #सरॉगसी के जरिए पिता बनने वाले सलमान सिर्फ अकेले नहीं है। इसके पहले भी शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर जैसे सितारे सरॉगसी के जरिए पैरेट्स बन चुके हैं। शायद इसी वजह से सलमान भी सरॉगसी के बारे में सोच रहें हो। वैसे अभी तक सलमान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

Comments


bottom of page