Actor Salman Khan's Awaited Film 'Bharat' Trailer Out, Watch Here
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 22, 2019
- 1 min read
भारत ट्रेलर: दमदार डॉयलाग और जबरदस्त लुक, मसाला फिल्म का भरपूर डोज
📷
#सलमानखान और #कटरीनाकैफ की मोस्ट अवेटेड #फिल्मभारत का #ट्रेलरलांच हो चुका है। 3 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत देश के पहले #प्रधानमंत्रीजवाहरलालनेहरू के डायलॉग से होती है। इस पूरे ट्रेलर में सलमान ही छाए हुए हैं। साथ ही ट्रेलर में समलान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिलती है। खास बात यह है कि भारत के पोस्टर रिलीज के दौरान जो डॉयलाग सलमान ने कैप्शन में लिखे थे। वहीं डॉयलाग फिल्म में भी है।
फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की #रोमांटिककेमिस्ट्री दिखाई गई है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है। फिल्म के टीजर और लुक पोस्टर्स पहले से चर्चा में हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-salman-khans-awaited-film-bharat-trailer-out-watch-here-65874
Comments