Actor Salman Khan's Bottle Cap Challenge With Save Water Message
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 15, 2019
- 1 min read
सलमान ने भी एक्सेप्ट किया बॉटल कैप चैलेंज, पानी बचाने का दिया संदेश
📷
इन दिनों दुनियाभर में बॉटल कैप चैलेंज का खुमार छाया हुआ है। बॉलीवुड में इसकी शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी। इसके बाद कई एक्टर्स ने इस चैलेंज को अपने अपने तरीके से पूरा किया। खास बात यह है कि इस लिस्ट में दबंग सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भी बॉटल कैप चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए पानी बचाने का संदेश दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-salman-khans-bottle-cap-challenge-with-save-water-message-73182
Opmerkingen