Actor Shahrukh khan At Acid Attack Survivor Wedding
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 21, 2019
- 1 min read
किंग खान ने करवाई एसिड अटैक सर्वाइवर की शादी, तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
#बॉलीवुडएक्टरशाहरुखखान फिल्म इंडस्ट्री में जितना एक्टिव रहते हैं। उतना ही एक्टिव वे सोशल वर्क के लिए भी रहते हैं। यही कारण है कि साल 2013 में उन्होंने #मीरफाउंडेशन की स्थापना की। इस फाउंडेशन के तहत वे एसिड अटैक पीड़िताओं की मदद करते हैं। साथ ही उन्हें जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहन और ट्रेनिंग भी दी जाती है। शाहरुख ने हाल ही में इस फाउंडेशन की एक महिला की शादी भी करवाई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-shahrukh-khan-at-acid-attack-survivor-wedding-95174
Comments