Actor Varun Dhawan will marry girlfriend Natasha Dalal this year
- Dainik Bhaskar Hindi

- Jan 5, 2019
- 2 min read
इस साल गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करेंगे वरुण धवन
साल 2018 में कई बॉलीवुड स्टार्स शादी के बंधन में बंधे। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ, सोनम कपूर-आनंद आहूजा, नेहा धुपिया-अंगद बेदी और ईशा अंबानी-आनंद पीरामल जैसे सेलिब्रिटीज ने शादी की कस्में खाईं। वहीं किसी ने स्वदेश में ब्याह रचाया तो किसी ने विदेश में सात फेरे लिए। किसी ने चुपके से शादी की तो किसी ने पुरी शानो-शौकत को दिखाते हुए शादी की। शादियों का सिलसिला इस साल भी जारी रहने वाला है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वरुण धवन का आ रहा है। वरुण धवन काफी वक्त से अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। शुरुआत में वरुण ने अपने इस रिश्ते को सभी की नजरों से छिपाकर रखा, लेकिन अब वो अपने रिश्ते को पब्लिकली जाहिर कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वरुण और नताशा अक्सर पब्लिक जगहों पर हाथों में हाथ डाले नजर आ जाते हैं।

नवबंर में शादी के बंधन में बंध सकते है वरुण-नताशा
हाल ही में वरुण और नताशा ने साथ में न्यू इयर सेलिब्रेट किया। खबर आ रही है कि वरुण इस साल नवबंर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा दलाल की फैमिली ने शादी की तारीख नवबंर 2019 की तय की है और वरुण की फैमिली ने भी इसके लिए रजामंदी दे दी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हालांकि वरुण धवन और नताशा ने अपनी शादी की इन रिपोर्ट्स पर अभी तक किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है, लेकिन खबर है कि वे जल्दी ही अपनी शादी की अनाउंसमेंट करेंगे।

कॉफी विद करण में किया था स्वीकार
वरुण धवन करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नताशा दलाला के साथ अपने अफेयर को कन्फर्म किया था। वरुण धवन से जब करण ने कहा कि- तुम और नताशा 'हैप्पी फ्रेंड' की तरह लगते हों। वरुण ने तुरंत करण को सही करते हुए कहा- 'हैप्पी कपल'। करण ने इस पर कहा कि क्या तुम स्वीकार करते हो कि तुम नताशा को डेट कर रहे हो। इस पर वरुण ने कहा- हां मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। हम कपल हैं। मैं नताशा से शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं।

कौन हैं नताशा दलाल
नताशा दलाल पेशे से फैशन डिजाइन हैं।वह पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में है। नताशा दलाल को वरुण धवन के कई फैमिली फंक्शन में भी साथ देखा गया है। वरुण धवन ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड नताशा आम जिंदगी जीना चाहती हैं।

कलंक में नजर आएंगे वरुण
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा संग 'सुई धागा' 2018 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिलहाल वो अभिषेक वर्मन की 'कलंक' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा हैं। Source: Bhaskarhindi.com
















Comments