top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Actress Deepika Kakkar Ibrahim became the winner of Bigg Boss 12

Bigg boss 12 की विनर बनीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम



सलमान खान के र‍ियल‍िटी शो Bigg boss 12 के विनर की घोषणा रविवार को ग्रैंड फ‍िनाले में कर दी गई।  होस्ट सलमान खान ने Bigg boss 12 के विनर का नाम अनाउंस किया। इस बार ये ख‍िताब दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीता है। नंबर 2 पर श्रीसंत रहे। दीपिका को पुरस्कार के रूप में 30 लाख रुपए की राश‍ि म‍िली। दीपिका ने अपने व्यवहार से दर्शकों का दिल जीत लिया और विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उन्हें ऑनलाइन वोटिंग में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट किया।


Deepika Kakkar Ibrahim
Deepika Kakkar Ibrahim

दीपक ठाकुर ने 20 लाख लेकर गेम छोड़ा

बता दें कि देशभर में दीपिका की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष में जमकर माहौल बनाया गया। टॉप-5 के ल‍िए एक करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने वोट क‍िया। इस शो से रोम‍िल चौधरी, करणवीर और दीपक ठाकुर पहले ही बाहर हो गए। मुजफ्फपुर के आथर निवासी दीपक ठाकुर ने सबका दिल जीता। उन्होंने गीत और व्यवहार से हाउस के अंदर और सभी दर्शकों को अपना बना लिया। यही वजह रही कि एक कॉमनर के रूप में प्रवेश मिलने के बाद भी उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया। टॉप थ्री में स्थान कायम किया और जब 20 लाख लेकर गेम छोड़ा, उस समय भी सभी ने प्रशंसा ही की।  इसके बाद मुकाबला टॉप-2 का हो गया।  फ‍िनाले करीब दो घंटे तक चला।


Jasleen
Anup

बात दें कि Bigg boss 12 का ये शो साढ़े तीन महीने तक चला। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए। शो के शुरू में सबसे ज्यादा ध्यान भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने पाई। ये घर में गए तो थे, गुरु-शिष्य की जोड़ी के साथ, लेकिन जल्द ही बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में प्रचारित हो गए। शो में रहते हुए किसी ने भी इस रिश्ते से इंकार नहीं किया। अन्य जोड़ियों में दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, सबा-सोमी खान, रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह, शिवाशीष-सौरभ पटेल ने दर्शकों को काफी रिझाया। शो में वाइल्डकार्ड के रूप में तीन चेहरे नजर आए।सुरभि राणा, जिन्होंने रोमिल चौधरी के साथ जोड़ी बनाई, मेघा धाड़े, जो मराठी बिग बॉस की विनर हैं और रोहित सुचांती जो साथ निभाया साथिया जैसे शो कर चुके हैं।


Deepak Thakur BB12
Deepak Thakur

दीपक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखनेवाले हैं। बचपन से ही उनका करिश्माई व्यक्तित्व रहा है। पिता बताते हैं कि वो ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से मैट्रिक, एलपी शाही कॉलेज से इंटरमीडिएट, 2016 मे एलएन मिश्रा कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद गुरुवर महाविद्यालय, इलाहाबाद से संगीत की शिक्षा ली। इससे बॉलीवुड का रास्ता आसान हो गया। वो दो बहनों दीपिका की एक बहन ज्योति और एक बड़ा भाई है।

Deepika Kakkar
Deepika Kakkar

एयर होस्टेस थीं दीपिका

दीपिका कक्कड़ को पानीपुरी (गोलगप्पे) बहुत पसंद है, जब भी उन्हें मौका मिलता है वो पानीपुरी खाने का लुत्फ जरुर उठाती हैं। दीपिका कक्कड़ को बॉलीवुड की धकधक माधुरी दीक्षित बहुत पसंद हैं, वो माधुरी की बहुत बड़ी फैन हैं। बताया जाता है कि अभिनय के फिल्ड में आने से पहले दीपिका कक्कड़ एयर होस्टेस के रूप में भी काम कर चुकी हैं। तीन साल काम करने के बाद उन्होंने ये नौकरी छोड़ अभिनय की दुनिया में इंट्री ली। दीपिका कक्कड़ टीवी रियालटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 8' में भी भाग ले चुकी हैं। Source: Bhaskarhindi.com

18 views0 comments

Comments


bottom of page