Actress deepika will start pathan shooting and babil khan debut anushka Sharma film
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 12, 2021
- 1 min read
दीपिका करेंगी अगले हफ्ते से 'पठान' की शूटिंग, इरफान खान के बेटे करेंगे अनुष्का शर्मा की फिल्म से डेब्यू

दीपिका पादुकोण अगले हफ्ते से आदित्य चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरु करेंगी, जिसके लिए वो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम को ज्वाइन करने वाली हैं। बता दें कि, फिल्म के लिए सेट तैयार कर लिया गया है और जब सेट का काम करवाया जा रहा था उस वक्त शाहरुख और जॉन के साथ कुछ सीन फिल्माए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म से दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान डेब्यू करने वाले हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/actress-deepika-will-start-pathan-shooting-and-babil-khan-debut-anushka-sharma-film-236111
Comments