Actress Jennifer Winget Will Be Part Of Digital Web Series Soon
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
बेहद 2 से पहले इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली हैं जेनिफर विंगेट
📷
#पॉपुलरटीवीएक्ट्रेस #जेनिफरविंगेट आखिरी बार #टीवीशोबेपनाह' में नजर आई थी। शो में वे हर्षद चोपड़ा के आपोजिट थी। यह शो पिछले साल नवम्बर में ऑफ एयर हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा था कि जेनिफर विंगेट जल्द ही टीवी शो 'बेहद' के दूसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं। हालही में बेहद के #प्रोड्यूसरप्रतीकशर्मा ने बताया कि बेहद के #फैंस को, शो के #ऑनएयर होने का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। शो इस साल के अंत में या फिर साल 2020 में प्रसारित होगा। फ़िलहाल जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए हमारे पास एक अच्छी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर ने एक नया प्रोजेक्ट साइन किया है।
जेनिफर विंगेट जल्द ही अपना #डिजिटलडेब्यू करने वाली हैं। वह #बालाजी की #अपकमिंगवेबसीरीज का हिस्सा होंगी। इसका टाइटल 'Code M' हो सकता है। बताया जा रहा है कि #रजतकपूर भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। वे इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/tv-actress-jennifer-winget-will-be-part-of-digital-web-series-soon-65950
Comentarios