top of page

Actress madhuri dixit shares her son arin proud moment

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 31, 2021
  • 1 min read

माधुरी दीक्षित ने शेयर किया बेटे अरिन का प्राउड मोमेंट, फ्लाइंग कलर्स के साथ हुए ग्रेजुएशन पास



कोरोना काल के बीच बच्चों की पढ़ाई से लेकर करियर तक सब कुछ बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। लेकिन, माता-पिता अभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे है और वक्त के हिसाब से ये जरुरी भी है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना के देखते हुए अपने बच्चों को घर में रखने का फैसला किया है। इस वजह से वो अक्सर बच्चों की छोटी-बड़ी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करते है। हाल ही में बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित ने भी कुछ ऐसा ही शेयर किया है। दरअसल, डांसिंग क्वीन माधुरी ने अपने बेटे अरिन का एक प्राउड मोमेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए उसे भविष्य की शुभकामनाएं दी है। बता दें कि, माधुरी और श्रीराम माधव नेने के बेटे अरिन ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। खास बात तो ये हैं कि, अरिन ने फ्लाइंग कलर्स के साथ ग्रेजुएशन पास किया है, जिसको लेकर माधुरी और उनके पति श्रीराम माधव नेने ने बेटे की इस अचिवमेंट को फैंस के साथ शेयर किया है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/actress-madhuri-dixit-shares-her-son-arin-proud-moment-253821

Comments


bottom of page