Actress Priyamani has spoken out about being shamed over her weight and skin
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 14, 2021
- 1 min read
The family man 2: ऑनलाइन बॉडी शेमिंग का शिकार हुई प्रियामणि, एक्ट्रेस का छलक उठा दर्द

मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन 2' लोगों को बहुत पसंद आ रही है, जिसकी वजह से सीरीज के लगभग सभी किरदार की काफी सराहना की गई है, लेकिन शो की फीमेल लीड एक्ट्रेस प्रियामणि को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बॉडी शेमिंग की है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। बता दें कि, साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियामणि ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उनको अपने वजन और रंग की वजह से लोगों के गंदे-गंदे कमेंट का सामना करना पड़ रहा है। एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियामणि ने कहा कि , लोग उनके लिए 'बड़ा', 'मोटा' और 'काली जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/actress-priyamani-has-spoken-out-about-being-shamed-over-her-weight-and-skin-258924
Comments