Actress Raveena Tandon Cast In KGF 2 For Indira Gandhi Role
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 28, 2019
- 1 min read
KGF 2: रवीना टंडन को किया गया कास्ट, निभाएंगी इंदिरा गांधी का रोल!
📷
कुछ समय पहले कन्नड़ फिल्म KGF रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म की सफलता के बाद इसके सीक्वल पर भी काम किया जा रहा है। पहले पार्ट के सुपरहिट होने पर मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को बड़े स्केल पर प्लान कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में रवीना टंडन को कास्ट किया गया है। फिल्म में उनका क्या रोल होगा। फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/actress-raveena-tandon-cast-in-kgf-2-for-indira-gandhi-role-69056
Comentários