Actress Rekha On Super Dancer Show Touched A Feet Of Contestant
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 26, 2019
- 1 min read
जब रेखा ने रिएलिटी शो में छुए एक बच्ची के पैर...
📷
टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो 'सुपर डांसर' दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इस शो में कई प्रतिभावान बच्चे हैं, जो शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। शो में कई सेलिब्रिटी गेस्ट भी आते हैं और बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हालही में शो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस वीकएंड पर एक्ट्रेस रेखा शो पर गेस्ट बनकर आई थी, इसलिए इस शो में जश्न ए रेखा देखने को मिला। रेखा ने बच्चों को देखकर उनकी बहुत तारीफ की। एक कंटेस्टेंट पर तो रेखा का दिल आ गया और उन्होंने उसके पैर छुए। साथ ही उसे उपहार भी दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/actress-rekha-on-super-dancer-show-touched-a-feet-of-contestant-68884
Comments