top of page

Actress shruti hassan said I was just excited for my parents to live their own lives

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 25, 2021
  • 1 min read

श्रुति हासन का चौंकाने वाला बयान, कहा- मुझे खुशी है कि मेरे माता-पिता का तलाक हो गया



बॉलीवुड में ऐसे कई जोड़े हैं, जिन्होंने शादी तो की लेकिन वो लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए और उनका तलाक हो गया। इनमें से एक एक्ट्रेस श्रुति हासन के पेरेंट्स भी है। जी हां, श्रुति तमिल फिल्म स्टार कमल हासन और सारिका की बेटी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति ने इस बात का खुलासा किया कि, वो अपने माता-पिता के तलाक होने से काफी खुश थी। क्योंकि दोनों अलग-अलग तो बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन एक साथ नहीं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई है और उन्होंने बाद में शादी की है। इन्हीं मे से एक है सारिका। सारिका शादी करने से पहले ही श्रुति हासन की मां बन चुकी थी और मां बनने के बाद सारिका ने कमल हासन से शादी की, लेकिन 16 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और इस फैसले से श्रुति बेहद खुश थी।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/actress-shruti-hassan-said-i-was-just-excited-for-my-parents-to-live-their-own-lives-251526

Comentários


bottom of page