Actress Soha Ali Khan Daughter Inaaya Is Crazy For Lipstick
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 30, 2019
- 1 min read
सोहा अली खान की बेटी इनाया है इस चीज के लिए पागल, करती है सोहा की नकल
अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि उनकी बेटी इनाया लिपस्टिक को लेकर पागल है। सोहा ने आगे कहा कि बात अगर फैशन की हो रही है तो उनकी बेटी हर उस चीज की नकल करती है जो वह करती हैं।
सोहा ने कहा, इनाया एक ऐसी उम्र में है जहां वह हर उस चीज को करती है, जिसे मैं करती हूं। आज घर से बाहर निकलने के दौरान मैं एक तस्वीर ले रही थी और वह भी मेरी तरह पोज दे रही थी। वह लिपस्टिक के लिए पागल है। निश्चित रूप से मैंने उसे लिपस्टिक नहीं दिया है बल्कि उसके बदले मैंने उसे लिपबाम दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actress-soha-ali-khan-daughter-inaaya-is-crazy-for-lipstick-83082
Comments