Actress Urvashi Dholakia Reject This Opportunity For Nach Baliye9
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 24, 2019
- 1 min read
नच बलिए का हिस्सा बनने के लिए उर्वशी ढोलकिया ने किया बड़ा त्याग
📷
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों अपने सीरियल नच बलिए 9 की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। वे इस शो में एक्स कपल के लिए रुप में एंट्री ले रही हैं। वे अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ शो का हिस्सा हैं। खास बात यह है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए उर्वशी ने एक बड़ा अवसर भी हाथ से गवा दिया। दरअसल, नच बलिए में आने के पहले उर्वशी महाभारत में द्रौपती का किरदार निभा रही थी। नच बलिए 9 की वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actress-urvashi-dholakia-reject-this-opportunity-for-nach-baliye-9-74049
Comentários