After 33 Years Tom Cruise Film Top Gun 2 Maverick Trailer Release
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 20, 2019
- 1 min read
33 साल बाद रिलीज हुआ टॉम क्रूज की इस फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर, देखकर थम जाएंगी सांसें
📷
हॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर्स में से एक टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन तो अपने देखी होगी। यह फिल्म आज से 33साल पहले 1986 में रिलीज हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इतने सालों बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया, जिसका ट्रेलर हालही में रिलीज किया गया। इस फिल्म का ट्रेलर सांसे रोक देने वाला है। फिल्म के खतरनाक स्टंट से आपकी नजरें नहीं हटेगीं। इस फिल्म में टॉम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बने हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/after-33-years-tom-cruise-film-top-gun-2-maverick-trailer-release-73651
Comentarios