After losing her father tv actress hina khan tests positive
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 27, 2021
- 1 min read
पिता की मौत के बाद हिना खान हुई कोरोना संक्रमित, कहा- मुझे दुआओं की जरूरत है

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता असलम खान का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था। इस घटना से एक्ट्रेस और उनका परिवार उभर भी नहीं पाया था कि, हिना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जी हां, पिता को गुजरे हुए अभी 1 हफ्ते भी नहीं हुए थे और एक्ट्रेस कोरोना संक्रमित हो गई है। हालांकि, हिना के सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी साझा की गई और कहा कि, मुझे आप सभी की दुआओं की जरुरत है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/after-losing-her-father-tv-actress-hina-khan-tests-positive-241145
Comments