Aishwarya Rai Bachchan Looks Royal In Cannes Film Festival 2019
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 21, 2019
- 1 min read
विवेक के ट्विट से बेफ्रिक ऐश्वर्या, कान्स में बिखेर रहीं जलवे
📷
एक्टर विवेक ओबेराय द्वारा ऐश्वर्या राय पर किए गए ट्विट के बाद मामला गरमाता दिख रहा है। विवेक के इस ट्विट के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटिज से लेकर आम जनता तक विवेक के इस ट्विट का विरोध कर रहे हैं, लेकिन ऐश्वर्या इन सब से बेफ्रिक हैं और कान्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं। जब उन्होंने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर एंट्री की तो उनके गोल्डन कलर के गाउन से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद उन्होंने अपने नए रॉयल लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/aishwarya-rai-bachchan-looks-royal-in-cannes-film-festival-2019-68437
Comments