Ajay Devgn & Rakul Preet Singh Starrer Film De De Pyar De Review
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 17, 2019
- 1 min read
Movie Review: प्यार की पीढ़ियों के बीच का अंतर समझाती फिल्म 'दे दे प्यार दे'
📷
अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर लव रंजन ने हमेशा अपनी फिल्मों से युवाओं का दिल जीता। उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी से कॉमेडी का एक अलग एंगल सेट किया है। लव, अपनी कॉमेडी फिल्मों में युवाओं से संबंधित मुद्दे लेकर आते हैं। उनकी फिल्म दे दे प्यार दे में भी उन्होंने प्यार के उल्झते धागों और प्यार की पीढ़ियों के बीच अंतर को समझाया है। साथ ही उसके नजरिए पर भी बात की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ajay-devgn-and-rakul-preet-singh-starrer-film-de-de-pyar-de-review-68106
Comentários