top of page

Akshay Ignores Journalist Question On Not Voting For Election

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 2, 2019
  • 1 min read

जब पत्रकार ने वोट नहीं देने पर पूछा सवाल, तब अक्षय इस तरीके से काट गए कन्नी



#बॉलीवुड के #खिलाड़ीकुमार यानी #अक्षयकुमार अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने ​स्टंट्स को लेकर, तो कभी अपनी बेबाक राय को लेकर। इतना ही नहीं वे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के ट्विट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालही में वे #पीएममोदी के साथ लिए गए ​#इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा मुम्बई में चौथे चरण में मतदान हुआ। कई #बॉलीवुडसेलेब्स ने वोट देने के बाद अपनी सेल्फी #सोशलमीडिया पर शेयर की और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया, लेकिन अक्षय कुमार ने वोट नहीं दिया, क्योंकि उनके पास #भारतीयना​गरिकता नहीं हैं। वे कनाडा के नागरिक हैं। इस वजह से उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा। हालही में अक्षय कुमार जब सनी देओल की फिल्म 'ब्लैंक' की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो एक पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि आखिर उन्होंने वोट क्यों नहीं दिया? अक्षय ने बड़ी ही चालाकी से सवाल को टाल दिया और 'चलिए-चलिए' कहते हुए वहां से चले गए।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/akshay-kumar-ignores-journalist-question-on-not-voting-for-lok-sabha-election-2019-66760


コメント


bottom of page