Akshay Kumar's Film Bachchan Pandey First Poster Release And Date Also
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 26, 2019
- 1 min read
माथे पर तिलक, लुंगी पहने हुए नजर आए बच्चन पांडे, रिलीज हुआ फर्स्ट लुक पोस्टर
📷
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने हालही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। यह पोस्टर उनकी फिल्म बच्चन पांडे का फर्स्ट लुक पोस्टर है। पोस्टर में अक्षय के लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। पोस्टर की बात करें तो इसमें अक्षय का लुक बहुत शानदार और आकर्षक है। अक्षय कुमार पोस्टर में लुंगी पहने, माथे पर तिलक, गले में हैवी चैन और हाथ में Nunchaku बेल्ट लिए दिखाई दे रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/akshay-kumars-film-bachchan-pandey-first-poster-release-and-date-also-74951
Comments