All guests covid test for varun and natasha dalal wedding
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 23, 2021
- 1 min read
नताशा दलाल पहुंची अलीबाग,आज हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में, सभी मेहमानों का हुआ कोविड टेस्ट

एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जिसको लेकर तैयारियों जोरो पर हैं। नताशा अपने वेडिंग प्लेस यानि कि अलीबाग परिवार वालों के साथ पहुंच चुकी हैं। आज हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में और रविवार को शादी होगी। मेहमानों की लिस्ट कोरोना की वजह से छोटी रखी गई हैं, लेकिन मुंबई के बांद्रा में प्राइवेट डॉक्टर्स की सेवाएं लेकर शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट पहले ही करा लिया गया हैं। वहीं, मांडवा पुलिस इस शादी के लिए तैनात की गई हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/all-guests-covid-test-for-varun-and-natasha-dalal-wedding-207878
Comentarios