Amitabh Bachchan Career, Job And Struggle On His 77th Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 11, 2019
- 1 min read
Amitabh B'day: नौकरी, राजनीति नहीं आई रास, एक्टिंग ने बनाया इंडस्ट्री का शहंशाह
📷
आज भले अमिताभ बच्चन की आवाज, कद काठी और अभिनय का हर कोई दीवाना है, लेकिन एक वक्त वह भी था। जब उन्हें सिर्फ रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था। उनकी आवाज और कद काठी का मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सबका मुंह बंद कर दिया और आज वे फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह हैं। 11 अक्टूबर 1942 को जन्में अमिताभ आज ऐसे मुकाम पर हैं, जहां उन्होंने पहले कभी सोचा ही नहीं होगा। आज उनके 77 वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/amitabh-bachchan-career-job-and-struggle-on-his-77th-birthday-88781
Comments