Amitabh Bachchan's Question To Contestent Why Women Wear High Heels
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 11, 2019
- 1 min read
जब KBC में अमिताभ ने पूछा हाई हील्स क्यों पहनती हैं लड़कियां, दर्शकों ने की बोलती बंद
📷
अमिताभ बच्चन इन दिनों टेलीविजन रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में होने वाली मस्ती मजाक सभी को बहुत पसंद आ रही है। खुद अमिताभ भी दर्शकों और कंटेस्टेंट के साथ होने वाली मस्ती को खूब एंजॉय करते हैं। इस बात का सबूत हालही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाई दिया। दरअसल, सोनी टीवी ने केबीसी का एक प्रोमो शेयर किेया है। प्रोमो में अमिताभ दर्शकों से पूछते हैं कि लड़कियां हाई हील्स क्यों पहनती हैं? दर्शकों ने इस सवाल का जवाब देकर अमिताभ की बोलती बंद कर दी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/amitabh-bachchans-question-to-contestent-why-women-wear-high-heels-88782
Comments