top of page

Anupam kher anger to female journalist who tweeted anupam is changing his colours

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 29, 2021
  • 1 min read

अनुपम खेर का महिला पत्रकार पर फूटा गुस्सा, कहा- ये किसी भी हद तक गिर सकते हैं

ree

अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर पिछले 5 महीनें से कैंसर से पीड़ित है। किरण के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। अनुपम भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के स्वास्थ्य की जानकारी फैंस के साथ साझा करते रहते है। पत्नी किरण खेर के सांसद बनने के बाद अनुपम खेर खुलकर बीजेपी का समर्थन करते थे लेकिन हाल ही में एक्टर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सरकार को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसको सुनकर लोग हैरान हो गए और अनुपम के बयान को लेकर शंका जाहिर करने लगे। दरअसल, अनुपम ने कहा था कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना महामारी रोकने में कहीं न कहीं ‘फिसली’ गई है। उनके इस बयान को वायरल होने में जरा भी देर नहीं हुई। उस बयान के बाद ही एक महिला पत्रकार ने भी अनुपम खेर पर निशाना साधा और कहा कि, अनुपम खेर स्पष्ट रूप से रंग बदल रहे हैं। पत्रकार के इस ट्वीट के बाद ही अनुपम खेर को गुस्सा आ गया और उन्होंने जवाब में लिखा कि, ऐसे लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/anupam-kher-anger-to-female-journalist-who-tweeted-anupam-is-changing-his-colours-253409

Comments


bottom of page