Anushka Birthday Plan With Virat Kohli, She Will Go A Dinner Date
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 1, 2019
- 1 min read
#HappyBirthday: इन दमदार किरदारों को निभाने वालीं अनुष्का पति संग करेंगी #बर्थडेसेलिब्रेट
📷
#बॉलीवुडएक्ट्रेस #अनुष्काशर्मा आज अपना #31वांजन्मदिन मना रही हैं। इस बार अनुष्का शर्मा ने अपने #बर्थडे के लिए खास तैयारियां कर ली हैं। वह अपना बर्थडे इस बार सिर्फ और सिर्फ अपने पति से साथ मनाने वाली हैं। वे 24 घंटे सिर्फ विराट के साथ रहेंगी। इस दौरान #विराट ने भी आईपीएल मैच से छुट्टी ले रखी है। रिपोर्ट के अनुसार विराट ने अनुष्का के लिए #खासडिनर का इंतेजाम किया है। यह डिनर इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें उपयोग होने वाले सभी मसालों को हाथ से पीसा जाएगा। मशीन का उपयोग नहीं किया जाएगा। अब तक #बॉलीवुडइंडस्ट्री में 11 साल बिता चुकी अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड सफर में कई बेहतरीन किरदारों को निभाया है। अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते उन्होंने सबका दिल जीता है। उनके बर्थडे पर जाने उनके कुछ दमदार किरदार।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/anushka-sharma-birthday-plan-with-virat-kohli-know-about-the-best-role-of-anushka-in-film-66669
Comments