Anushka Sharma says Paatal Lok season 2 quite possible
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 26, 2020
- 1 min read
Web Series: पाताल लोक का सीज़न-2 आएगा या नहीं? जानिए क्या कहा शो की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने?

अनुष्का शर्मा को आखिरी बार आंनद एल राय की 2018 की रिलीज़ फिल्म ज़ीरो में देखा गया था। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखा है। उनके प्रोडक्शन की रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक की काफी चर्चा भी हो रही है। अनुष्का की इस क्राइम सीरीज में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में है। दोनों की एक्टिंग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जिस तरह पाताल लोक का पहला सीजन लोगों को पसंद आ रहा है उससे इसके दूसरे सीजन की भी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अनुष्का शर्मा को लगता है कि पाताल लोक सीज़न-2 पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने अगले सीज़न की संभावना से इनकार भी नहीं किया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/anushka-sharma-says-paatal-lok-season-2-quite-possible-132154
Comments