Avengers Director Joe Russo Revealed The Secret Of Film Character
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 11, 2019
- 1 min read
एवेंजर्स डायरेक्टर रुसो का बड़ा खुलासा, क्यों दिखाया कैप्टन अमेरिका को बूढ़ा?
📷
मार्वल स्टूडियों की फेमस सीरीज एवेंजर्स का आखिरी पार्ट पिछले महीने अप्रैल में रिलीज हुआ था। उस दौरान लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिली। फिल्म के लीक होने के बाद भी दर्शक फिल्म को देखने सिनेमा हॉल पहुंचे। विदेशी बाजार के अलावा भारत में भी इस फिल्म ने लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई की। दर्शकों ने जब इस फिल्म को देखा, वे भावुक हो गए। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। खास बात यह है कि फिल्म के सबसे चर्चित और पसंदीदा किरदार आयरन मैन और ब्लैक विडो को मरते हुए दिखाया गया है। वहीं कैप्शन अमेरिका का किरदार भी बूढ़ा दिखाया जाता है। इससे दर्शक काफी निराश हुए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/avengers-director-joe-russo-revealed-the-secret-of-films-character-70255
Komentáre