Ayushman missing from film Badhaai-2 rajkumar got a chance
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 9, 2020
- 1 min read
REPLACE: फिल्म बधाई-2 से आयुष्मान गायब, राजकुमार को मिला मौका, एक्ट्रेस भी हुई रिप्लेस

फिल्म बधाई की सक्सेस के बाद अब बधाई-2 दर्शकों को इंटरटेन करने जा रही है। फिल्म बधाई ने जहां शानदार कमाई की, वहीं ये फिल्म कई सारे कलाकारों के करियर का टर्निंग प्वांइट साबित हुई। गजराव, सुरेखा सीकरी और नीना गुप्ता जैसे सितारों ने इस फिल्म से जबरदस्त कमबैक किया। इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि बधाई-2 में आयुष्मान खुराना नहीं होंगे। एक्टर राजकुमार राव ने आयुष्मान को रिप्लेस कर दिया है। इसके साथ ही राजकुमार के अपोजिट कौन होगा इसका भी खुलासा कर दिया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/film-badhai-ho-film-badhai-do-ayushman-khurana-films-rajkumar-rao-films-film-badhai-do-actors-113774
Comments