Ayushmann Khurrana Starrer Film Dream Girl Release In Theaters
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 13, 2019
- 1 min read
Dream Girl review: पूजा की प्यार भरी बातों में छुपा एक संदेश, जानने के लिए जरुर देखिए फिल्म
📷
अपनी हर फिल्म की तरह एक बार आयुष्मान खुराना दर्शकों के लिए लेकर आए हैं ड्रीमगर्ल। इस फिल्म में आयुष्मान ने अपने रोल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट किया है। वे इस बार लड़की की आवाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनीं यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नुसरत भरुचा लीड एक्ट्रेस हैं। साथ ही आयुष्मान और नुसरत पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ayushmann-khurrana-starrer-film-dream-girl-release-in-theaters-84749
Comments