Ayushmann's Film Shubh Mangal Savdhan Part 2 Coming On Next Year
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 10, 2019
- 1 min read
सुपरहिट फिल्म शुभ मंगल सावधान का बनेगा सीक्वल, अब रहना होगा ज्यादा सावधान
📷
आयुष्मान खुराना डिफरेंट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वे हर बार एक अलग कहानी लाकर दर्शकों को अपनी और खीच लेते हैं। साल 2018 में उनकी फिल्म 'बधाई हो' के सामने आमिर शाहरुख और सलमान की फिल्में भी नहीं टिक सकीं। इस समय वे अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में बिजी हैं। साल 2017 में आयुष्मान ने एक और फिल्म की थी, जिसका नाम था 'शुभ मंगल सावधान'। इस फिल्म को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया गया था। यह फिल्म इरेक्टाइल डिस्फंक्शन विषय पर आधारित थी। अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है जिसका नाम होगा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ayushmann-khurranas-film-shubh-mangal-savdhan-part-2-coming-on-next-year-67472
Comments