Bappi Lahiri 67th Birthday, Knows Some Special Things About Him
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 27, 2019
- 1 min read
B'day:बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में रॉक म्यूजिक से करवाया दुनिया को रू-ब-रू, राजनीति में भी आजमाया हाथ
📷
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में बप्पी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में कई हिट सॉन्ग गाए हैं। साथ ही कई रिएलिटी शो बतौर जज भी किए हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bappi-lahiri-67th-birthday-knows-some-special-things-about-him-96069
Comments