top of page

BARC india 20th week 2021 TRP list check top 5 shows

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 28, 2021
  • 1 min read

BARC इंडिया ने जारी की TRP रिपोर्ट, ‘इमली’ और ‘अनुपमां’ को पीछे छोड़ इस शो को मिला नंबर-1 का खिताब



इंडियन टेलीविजन में डेली शोप और रियलिटी शोज की कमी नहीं है। दर्शक भी ऐसे टीवी शोज को बड़े उत्साह से देखते हैं। वहीं BARC इंडिया सभी शोज को लेकर एक टीआरपी रिपोर्ट जारी करता है, जो ये बताता हैं कि, कौन से रियलिटी शो या डेली शोप को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है। हाल ही में BARC इंडिया ने 20वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है। हर बार पहले नंबर पर आना वाला स्टार प्लस का फेमस डेली सोप ‘अनुपमां’ इस हफ्ते भी पिछड़ गया है। ‘इमली’ को भी दर्शको ने नंबर-1 के लिए पसंद नहीं किया है। इन दोनों ही सीरियल को पीछे छोड़ते हुए पिछले दो हफ्तों की तरह तीसरे हफ्ते भी स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने अपनी नंबर वन की पोजीशन एक बार फिर से कायम कर ली है। दर्शक इस शो को खूब पसंद कर रहे है। उनके प्यार का नतीजा हैं कि, ये शो लगातार 2 हफ्तें से नंबर वन के लिस्ट में शामिल हो रहा है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/barc-india-20th-week-2021-trp-list-check-top-5-shows-252760

Comments


bottom of page