BhabiJi Ghar Par Hai Fame Saumya Tandon Returning On The Show
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 3, 2019
- 1 min read
भाबीजी...' सौम्या टंडन उर्फ 'गोरी मेम' जल्द ही करने वाली हैं शो में वापसी
📷
#टेलीविजन का #फेमसकॉमेडीशो '#भाबीजीघरपरहैं' #फेमएक्ट्रेससौम्या टंडन ने 14 जनवरी को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। फैंस के सजेशन पर ही उन्होंने अपने बेटे का नाम '#मीरानटंडन' रखा। बेटे के जन्म के बाद उन्होंने शो से दूरी बना ली और #मदरहुड को एंजॉय कर रही थी। रिपोर्ट के अनुसार अब वे शो में दोबारा वापसी कर सकती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सौम्या कुछ नियमों और शर्तों पर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं। उनके सह कलाकार और शो में उनके पति की भूमिका निभाने वाले एक्टर #आसिफशेख ने भी इसकी पुष्टि की। साथ ही उन्होंने बताया, "अगले हफ्ते तक अनीता (सौम्या टंडन) परदे पर वापस आ जाएंगी। हमने उनके साथ शूटिंग शुरू कर दी है।”
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bhabiji-ghar-par-hai-fame-saumya-tandon-returning-on-the-show-this-week-66866
Comments