top of page

Biopic Based On PM Narendra Modi Is Release And Review Is Here

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 24, 2019
  • 1 min read

#MovieReview: हर एंगल से बेहतर है #पीएमनरेंद्रमोदी, एक मोटिवेशनल स्टोरी का काम करेगी फिल्म

Biopic Based On PM Narendra Modi Is Release And Review Is Here

बॉलीवुड में इस समय बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है। लोग इन बायोपिक को पसंद कर रहे हैं। बायोपिक की खास बात यह है कि यह किसी इंसान पर आधारित होती है और निर्देशक उसके अच्छे या बुरे पहलू को दिखाने की कोशिश करते हैं। निर्देशक और निर्माता की कढ़ी मेहनत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज हो चुकी है। फिल्म में #विवेकआनंदओबेरॉय, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, सुरेश ओबेरॉय, अंजन श्रीवास्तव, यतिन करयेकर, दर्शन कुमार और राजेंद्र गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। संदीप सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है।

Comments


bottom of page