Birthday : Know About relation of actor Shahid & Pankaj Kapoor
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 29, 2019
- 1 min read
B'day: जानें कैसा है पंकज कपूर और शाहिद का रिश्ता, बनीं रहती है कभी प्यार-कभी तकरार
📷
बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 29 मई 1954 को लुधियाना में हुआ था। वे बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। एक्टर पंकज कपूर ने अपने बॉलीवुड कॅरियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 'गांधी', 'धर्म' और 'चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिस' इन्हीं में से एक है। चारों तरफ उनके काम को काफी सराहा जाता है। सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर हीं नहीं, अपने पारिवारिक जीवन को भी पंकज बहुत अच्छे से मैनेज करते हैं। पंकज कपूर एक बहुत अच्छे पिता हैं, लेकिन उनके बेटे शाहिद को उनकी कुछ बातें बिल्कुल भी नहीं पसंद। पंकज कपूर के बर्थडे पर जानें कि ऐसी कौनसी बातें हैं, जो शाहिद कपूर को बिल्कुल भी नहीं पसंद।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/birthday-know-about-relation-of-actor-shahid-pankaj-kapoor-69117
コメント