top of page

Birthday: Sachin Pilgaonkar And Supriya Pilgaonkar Beautiful Love Story

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 17, 2019
  • 1 min read

एक ही दिन आता है सचिन और सु​प्रिया का जन्मदिन, जानें इनकी खूबसूरत लवस्टोरी

Birthday: Sachin Pilgaonkar And Supriya Pilgaonkar Beautiful Love Story

बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी #एक्टरसचिनपिलगांवकर, आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 अगस्त 1957 को मुम्बई में हुआ था। ​सचिन फिल्म '#नदियाकेपार' में चंदन का किरदार निभाकर फेमस हुए थे। दो दर्जन से अधिक फ‍िल्‍में और कई टीवी शोज में काम कर चुके सचिन अब लाइम लाइट से दूर हैं। आपको बता दें कि वह ना केवल हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा के भी बेहतरीन एक्‍टर माने और कहे जाते हैं। आज सचिन के साथ उनकी पत्नी #सुप्रिया का भी जन्मदिन है। दोनों के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी खूबसूरत लव स्टोरी।

Comments


bottom of page