top of page

Birthday Special: Rohit Sharma turns 32 today, hitman, Rohit

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 30, 2019
  • 1 min read

B'Spcl: रोहित शर्मा का आज 32वां जन्म दिन, जाने मुफलिसी से मुकाम तक की कहानी

📷

हाईलाइट

  • हिटमैन रोहित शर्मा आज अपना 32वां जन्म दिन मना रहे हैं

 

#भारतीयक्रिकेटटीम के #सलामीबल्लेबाजरोहितशर्मा आज अपना #32वांजन्मदिन मना रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रेल 1987 में #नागपुर, #महाराष्ट्र में हुआ था। हिटमैन रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर वनडे में #तीनडबलसेंचुरी दर्ज हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है। आइये जानते हैं रोहित से जुड़ी कुछ खास बातें और रिकॉर्डस।

 

अगर आप कुछ बनना चाहते हैं और आप ठान लें तो मुफलिसी यानि #आर्थिकतंगी कभी भी आड़े नहीं आती। रोहित इसके जीते जागते उदाहरण हैं। रोहित का बचपन काफी गरीबी में बिता है। रोहित के #पितागुरुनाथशर्मा, जो किसी #परिवहनकंपनी का देखभाल का काम करते थे। रोहित के पिता की आय ज्यादा नहीं थी, इसलिए उनका लालन पालन बोरीवली में उनके दादा और चाचा ने किया था।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/birthday-special-rohit-sharma-turns-32-today-hitman-rohit-66582


Comments


bottom of page