लॉकडाउन में मोबाइल से शूट शॉर्ट फिल्म ने गाड़े झंडे, अमेरिका से लेकर यूरोप तक सराही
वैसे तो पूरा सिनेमा ही एक्सपेरिमेंट पर चलता है। जो जितना क्रियेटिव है और एक्सपेरिमेंट करता है, वो उतना बेहतर सिनेमा रचता है। लेकिन बिना संसाधन के फिल्म बनाना सरल नहीं होता। टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता एकलव्य तोमर ने लॉकडाउन में मोबाइल के जरिये प्रयोग करके एक शार्ट मूवी 'ब्ल्यू क्वारेंटाइन' (Blue Quarantine) बनाई है। फिल्म लॉकडाउन में काम-धंधा छूटने से परेशान बैठे युवाओं द्वारा अपनी प्रेमिका-पत्नी या घर की किसी अन्य महिला की ब्ल्यू फिल्म बनाकर उसे बेचकर कमाई करने के विषय से जुड़ी है। इस मूवी ने एक्सपेरिमेंटल सिनेमा को एक नई सोच दी है। यह फिल्म नये फिल्म मेकर्स के लिए 'वर्कशॉप' की तरह है। यह पूरी फिल्म मोबाइल से बनी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/blue-quarantine-short-film-shot-from-mobile-in-lockdown-204797
Comments