top of page

Bollywood actor amitabh bachchan completed 52 years in film industry

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 31, 2021
  • 1 min read

अमिताभ बच्चन ने किए हिंदी सिनेमा में 52 साल पूरे, फोटो शेयर कर कहा- समझ नहीं आ रहा ये समय कैसे बीत गया



बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को आज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सभी जानते हैं, लेकिन इस नाम और शौहरत को कमाने में बिग-बी ने दिन-रात मेहनत और लंबा संघर्ष किया है। इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो ढलती उम्र के बाद भी काम करते है। इनमें से एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। आज अमिताभ को हिंदी सिनेमा में पूरे 52 साल हो गए है। इस बात की जानकारी बिग-बी ने एक फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि, Ef moses ने आज इस खास दिन पर अभिताभ बच्चन के 52 साल पूरे होने की खुशी में एक कोलाज बनाया है। इस कोलाज को बिग-बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैंस के साथ शेयर किया है। अमिताभ ने Ef moses का धन्यवाद करते हुए फैंस को इतने प्यार के लिए आभार भी जताया है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-actor-amitabh-bachchan-completed-52-years-in-film-industry-253841

Comments


bottom of page