#HappyBirthday: बिहार के छोटे से गांव में जन्मे मनोज बाजपेयी की ऐसी रही लव लाइफ, जानें
📷
#बॉलीवुड के #संजीदाएक्टर्स में गिने जाने वाले #मनोजबाजपेयी ने अपने दमदार अभिनय से एक अलग मुकाम हासिल किया है। 23 अप्रैल, 1969 को, #बिहार के #चंपारण के पास एक छोटे से गांव में जन्मे #मनोजबाजपेयी ने अपने #कॅरियर की शुरूआत साल 1994 में द्रोह काल से की थी। उनका जन्म एक #किसानपरिवार में हुआ था। उनके पिता किसानी करते थे और मां घर संभालती थी। अपने माता पिता की पांच संतानों में वे दूसरे नंबर की संतान हैं। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने फिल्म #गैंग्सऑफवासेपुर में सरदार सिंह का दबंग रोल, शूल में एक जुनूनी और ईमानदार पुलिस अफसर, सत्या के बीकू मात्रे का रोल को मनोज ने अपनी संवेदनशीलता से बखूबी फिल्माया।
मनोज ने अपने #स्ट्रगलिंग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। कहा जाता है कि मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे। उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम माना जाता है। इसके बाद मनोज ने #बॉलीवुडएक्ट्रेसनेहा से शादी की। नेहा ने साल 1998 में फिल्म करीब से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में वे बॉबी देओल के साथ थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actor-manoj-bajpais-personal-life-and-filmy-career-65924
Comments