Bollywood Actor Shakti Kapoor 67th Birthday Special
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 3, 2019
- 1 min read
Shakti Kapoor B'day: आज 67 साल का हुआ 'नंदू सबका बंधु', जानें उनके बारे में
बॉलीवुड इंडस्ट्री में #विलेन और '#नंदू' का किरदार निभाकर मशहूर #एक्टरशक्तिकपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 3 सितम्बर 1952 में दिल्ली में हुआ था। शक्ति कपूर ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1975 में की थी और अपने फिल्मी कॅरियर में उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शक्ति ने विलेन के किरदार को इतना बखूबी निभाया कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी विलेन समझने लगे थे। शक्ति कपूर को 'क्राइम मास्टर गोगो' के नाम से भी जाना जाता है। शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की है। दोनों ने साल 1982 में शादी की थी और उनके दो बच्चे सिद्धांत कपूर और श्रद्धा कपूर हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actor-shakti-kapoor-67th-birthday-special-83415 #ActorShaktiKapoor #ShaktiKapoorBirthday #HappyBirthdayShaktiKapoor #Bollywood #Bhaskarhindi
Comments